India

Feb 27 2024, 11:12

मोहम्मद शमी की हुई सर्जरी, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया जल्द वापसी का वादा

#mohammed_shami_undergoes_surgery

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। वनडे विश्व कप 2023 के दौरान एक मैच में उनकी एड़ी में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से शमी टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए और आईपीएल 2024 से भी बाहर हो गए। लंबे समय से टीम इंड‍िया से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आख‍िरकार अपनी सर्जरी करवा ली।शमी की एड़ी का ऑपरेशन सफल रहा है।

सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी ने तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी है कि उनकी सर्जरी सफल हो चुकी है। नाक में पाइप, हाथों में पट्टियां, हॉस्पिटल बेड से मोहम्मद शमी ने अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा कि अभी-अभी मेरी अकिलीज टेंडन की एड़ी की सफल सर्जरी हो गई है। ठीक होने में कुछ समय जरूर लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं।

विश्व कप के दौरान लगी थी चोट

शमी को 19 नवंबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए वनडे विश्व कप फाइनल 2023 के दौरान ही चोट लगी थी। वह चोटिल टखने के साथ ही विश्व कप में खेले थे। टूर्नामेंट में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सात मैचों में 24 विकेट लिए थे। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालांकि, इसके बाद वह लगातार क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। 

टी-20 विश्व कप में भी उनका खेलना तय नहीं

इस दौरान उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरा, अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैच की सीरीज छोड़नी पड़ी। अब यह पुष्टि हो गई है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी बाहर ही रहेंगे। जून में होने वाले टी-20 विश्व कप में भी उनका खेलना तय नहीं है। अगर ऐसा होता है तो मैन इन ब्लूज के लिए यह किसी झटके से कम नहीं होगा।

India

Feb 27 2024, 10:40

एस जयशंकर का का चौंकाने वाला खुलासा, बोले-कनाडा में हमारे राजनयिकों को डराया, धमकाया गया

#s_jaishankar_attacks_on_canada

हाल के दिनों में अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भारतीय दूतावासों को खालिस्तानी चरमपंथियों ने निशाना बनाया है।अपने दूतावासों पर हुए हमलों की भारत ने कड़ी निंदा की है और सख्त एक्शन की मांग की। वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर से दूतावास हमलों को लेकर खालिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग दोहराई है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि भारत को उम्मीद है कि पिछले साल लंदन में उसके उच्चायोग और सैन फ्रांसिस्को में वाणिज्य दूतावास पर हुए हमलों में शामिल दोषियों के साथ-साथ कनाडा में भारतीय राजनयिकों को धमकी देने में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ये खुलासा किया की भारत को कनाडा में वीजा जारी करना क्यों निलंबित करना पड़ा। उन्होंने कहा, “हमें कनाडा के लिए वीजा जारी करने के काम को निलंबित करना पड़ा क्योंकि हमारे राजनयिकों के लिए वहां पर काम करना सुरक्षित नहीं था। उन्हें लगातार डराया और धमकाया गया था, और हमें उस समय कनाडाई सिस्टम से बहुत कम सपोर्ट मिला था।” उन्होंने कहा, “हम एक ऐसे दौर में पहुंच गए जब मैं – बतौर मंत्री – राजनयिकों को उस तरह की हिंसा में भेजने का जोखिम नहीं उठा सकता था जो उस समय कनाडा में चल रही थी।”

जयशंकर के निशानें पर अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया

कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा, ”अगर कोई देश हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावासों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ जांच या कार्रवाई नहीं करता है, तो इसमें एक मैसेज छिपा हुआ है। मुझे नहीं लगता है कि इनमें से किसी भी देश की प्रतिष्ठा के लिए इस तरह मैसेज देना सही है।” उन्होंने बिना नाम लिए अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया को निशाने पर लिया।

ट्रुडो के आरोपों के बाद निलंबित किया गया था वीजा

बता दें कि भारत ने पिछले साल सितंबर में कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करना अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था। देश ने यह कदम कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की 'संभावित' संलिप्तता के आरोपों के कुछ दिनों बाद उठाया था। हालांकि, कुछ सप्ताह बाद वीजा सेवाएं फिर से शुरू हो गई थीं। भारत ने ट्रूडो के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

India

Feb 27 2024, 10:01

राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, सपा को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर

#up_himachal_karnataka_rajya_sabha_election_voting

लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा चुनाव को लेकर आज बड़ा चुनावी दंगल है। तीन राज्यों की 15 राज्यसभा सीटों पर आज यानी मंगलवार को मतदान शुरू हो गया है। इनमें उत्तर प्रदेश की 10 सीट, हिमाचल प्रदेश की एक सीट और कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है।देश के 15 राज्यों में राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं। इस चुनाव में 56 राज्यसभा सीटों पर नए सदस्य मिलने थे, जिनमें से 41 पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। ऐसे में बाकी बची 15 सीटों पर मंगलवार सुबह 9 बजे से वोटिंग जारी है, जो शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और इसके कुछ ही देर बार नतीजे सामने आ जाएंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा है। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी ने 8 और सपा ने 3 उम्मीदवार उतारे हैं। सपा से जया बच्चन रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन उम्मीदवार हैं. वहीं, बीजेपी की तरफ से आरपीएन सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह, नवीन जैन और संजय सेठ मैदान में हैं। यूपी में राज्यसभा के लिए मुकाबला काफी रोचक बन गया है। हालांकि, बीजेपी 8वें उम्मीदवर की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही है। वहीं, सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के 10, कांग्रेस और बसपा के 1-1 विधायक के क्रॉस वोटिंग करने की संभावना है।

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अटकलों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है। उन्होंने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा, ‘हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी के तीनों प्रत्याशी जीतेंगे। जो दूसरों के लिए काटा बोते हैं या गड्ढे खोदते हैं वे खुद ही उसमें गिरते हैं। भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। जिन्हें कुछ लाभ मिलना होगा वे चले(भाजपा की तरफ) जाएंगे।’

India

Feb 26 2024, 20:23

सुप्रीम कोर्ट की सरकार को चेतावनी, कहा-कोस्ट गार्ड में महिलाओं को स्थायी कमीशन दें नहीं तो हम देंगे

#cji_dy_chandrachud_bench_on_women_permanent_commission_in_coast_guard 

इंडियन कोस्ट गार्ड में महिला कोस्ट गार्ड अधिकारियों को स्थायी कमीशन के मामले में दायर एक याचिका पर सोमवार को 'सुप्रीम' सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने सेना कोस्ट गार्ड में महिलाओं के परमानेंट कमीशन को लेकर सरकार को चेतवनी दी है। कोर्ट ने कहा है कि महिलाओं को इससे बाहर नहीं रखा जा सकता है। कोर्ट ने कहा है कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करे कि महिलाओं को भारतीय तटरक्षक बल में स्थायी कमीशन दिया जाए। पीठ ने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो अदालत ऐसा करेगी। 

गार्ड की एक महिला अफसर ने याचिका में कहा था कि शॉर्ट सर्विस कमीशन की काबिल महिला अफसरों को परमानेंट कमीशन दिया जाए। शीर्ष अदालत ने केंद्र से इस याचिका जवाब दाखिल करने को कहा है और अगली सुनवाई 1 मार्च के लिए तय की है। सीजेआई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने पहले महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन देने से इनकार करने के लिए केंद्र और भारतीय तटरक्षक बल को कड़ी फटकार लगाई और कहा था कि समुद्री बल को एक ऐसी नीति बनानी चाहिए जो महिलाओं के साथ ‘निष्पक्ष’ व्यवहार करे।

सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कहा कि कोस्ट गार्ड नेवी और आर्मी से अलग है। एक बोर्ड का गठन किया गया है, जो इन मामलों को देखता है। हालांकि हम इंडियन कोस्ट गार्ड से एक एफिडेविट फाइल करने के लिए कहेंगे। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने इस पर केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई। 

सरकार की दलील पर सीजीआई चंद्रचूड़ ने कहा- 'ये सारी बातें और फंक्शनैलिटी 2024 में कोई मायने नहीं रखती है। आपके बोर्ड में महिलाएं भी होनी चाहिए। हम उन्हें बाहर नहीं रख सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हम करेंगे, इसलिए इस मामले पर ध्यान दीजिए।'

India

Feb 26 2024, 19:19

इंडिया” में शामिल सीपीआई ने केरल में कांग्रेस को दी चुनौती, वायनाड से राहुल गांधी के खिलाफ उतारा उम्मीदवार

#cpi_announces_annie_raja_wayanad_candidate_rahul_gandhi_seat 

लोकसभा तुनाव से पहले अपने ही सहयोगी दल कांग्रेस के रोज नई मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। अब “इंडिया” गठबंधन में शामिल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने केरल में कांग्रेस को बड़ी चुनौती दी है।सीपीआई ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सीपीआई के महासचिव डी राजा ने जानकारी दी है। केरल की वायनाड सीट पर सीपीआई ने एनी राजा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट से राहुल गांधी वर्तमान में सांसद हैं।

सीपीआई ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एनी राजा को महत्वपूर्ण वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकित किया गया है। वर्तमान में यह सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास है। वहीं, पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद पन्नियन रवींद्रन तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे। यह एक अन्य महत्वपूर्ण सीट है, जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान में वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर करते हैं। वहीं, पूर्व कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार त्रिशुर और पार्टी की युवा शाखा एआईवाईएफ के नेता सी ए अरुणकुमार को मवेलिककारा सीट से चुनावी मैदान में उतारा जाएगा।

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़े था। केरल की वायनाड सीट और यूपी की अमेठी सीट से राहुल ने चुनाव लड़ा। दोनों ही सीटें कांग्रेस का गढ़ रही हैं। लेकिन अमेठी में राहुल भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए. हालांकि, वायनाड के रास्ते से वे संसद पहुंच पाए थे।

India

Feb 26 2024, 16:57

बड़े-बड़ों के पसीने छुटाने वाले गुलदार से भिड़ गई उत्तराखंड की महिला, झाड़ी में घात लगाकर बैठा था जानवर

रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड की दूरस्थ ग्राम सभा मखेत की एक महिला पर गुलदार ने उस समय हमला कर दिया जब वह घास लेने जंगल गई थी। गुलदार ने जैसे ही महिला पर हमला किया तो उसने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार का सामना किया और एक के बाद एक दरांती से गुलदार पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

इस बीच महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद गुलदार भाग खड़ा हुआ। घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में भर्ती कराया है। वहां उसका उपचार चल रहा है। इससे पूर्व महरगांव में भी गुलदार ने एक बच्चे पर स्कूल जाते समय हमला कर दिया था।

गुलदार ने महिला पर किया हमला

विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत मखेत की दीपा देवी पत्नी अषाड़ सिंह रावत गांव के पास ही जंगल में घास लेने गई हुई थी। इस बीच झाड़ी में घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। महिला ने घबराने की बजाय जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया और गुलदार पर दरांती से वार करने शुरू कर दिए।

दीपा देवी ने बताया कि, गुलदार को सामने देखरकर और अचानक हमले से वह घबराई नहीं और हाथ में दरांती होने से गुलदार पर कई वार किए और शोर मचाने लगी। इससे गुलदार घबरा गया। इस बीच उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास की महिलाएं भी वहां आ गईं और शोर मचाने लगीं। इसके बाद गुलदार भाग खड़ा हुआ।

दीपा देवी को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में भर्ती कराया गया। गुलदार ने महिला के पैर पर अपने नाखूनों से हमला किया, जिससे उसका पैर पर काफी ज्यादा घाव हो गया है। वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दे दी है। ग्राम सभा मखेत की प्रधान शशि देवी ने कहा कि गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा लगाया जाए। घटना के बाद से पूरे गांव में खौफ का माहौल है।

India

Feb 26 2024, 16:55

दुनिया को अलव‍िदा कह गए 'च‍िट्ठी आई है' गाने वाले लीजेंड्री गायक पंकज उधास, 72 वर्ष की उम्र में ली आख‍िरी सांस

भारत के लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास का निधन हो गया है। 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है। हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है।

पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा- बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है। वो लंबे समय से बीमार थे। वो उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।

 

पंकज उधास के पीआर ने बताया कि सिंगर का निधन 26 फरवरी की सुबह करीबन 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था। लंबे समय से वो बीमार थे। बीते कई दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। सिंगर के निधन की न्यूज पता चलने के बाद म्यूजिक जगत में मातम पसरा हुआ है। पंकज जैसे गजल गायक का यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस को गमगीन कर गया है। हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है।

शंकर महादेवन-सोनू निगम ने जताया दुख

पंकज उधास के निधन से सेलेब्स दुखी हैं। सिंगर और म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन सदमे में हैं। उनके मुताबिक, पंकज का जाना म्यूजित जगत के लिए बड़ा नुकसान बताया है। जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती। सोनू निगम ने भी पंकज उधास के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखा है।

India

Feb 26 2024, 16:33

पाकिस्‍तान में पहली बार एक महिला बनी मुख्यमंत्री, नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज ने रचा इतिहास

#pakistan_maryam_nawaz_become_punjab_first_female_cm

नवाज शरीफ की बेटी मरियम पाकिस्‍तान के सबसे शक्तिशाली सूबे पंजाब की मुख्‍यमंत्री बन गई हैं।इसके साथ ही मरयम नवाज ने इतिहास रच दिया है।पाकिस्‍तान के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब एक महिला मुख्‍यमंत्री का चुनाव हुआ है। मरियम ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के सांसदों के बहिर्गमन के बीच मुख्यमंत्री पद का चुनाव जीता है।पीएमएल-एन नेता ने पीटीआई समर्थित एसआईसी के राणा आफताब को हराकर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री चुनाव जीता।

मरियम नवाज शरीफ को दो तिहाई यानि कुल 220 वोट मिले और उन्‍हें मुख्‍यमंत्री घोषित कर दिया गया। इससे पहले इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थन वाले सुन्‍नी इत्‍तेहाद काउंसिल ने इस मतदान प्रक्रिया का बहिष्‍कार कर दिया था।मतदान के बहिष्‍कार की वजह से मरियम के विरोधी सुन्‍नी इत्‍तेहाद काउंसिल के नेता राणा आफताब अहमद को कोई भी वोट नहीं मिला। संख्याबल के हिसाब से मरयम नवाज का पंजाब की सीएम बनना तय था। पंजाब असेंबली के स्पीकर मलिक अहमद खान ने पहले ही साफ कर दिया था कि सिर्फ सीएम पद को लेकर मतदान होगा और असेंबली के किसी सदस्य को बोलने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसके बाद हुए मतदान में मरयम नवाज ने आसानी से जीत हासिल की। 

इससे पहले पंजाब असेंबली के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें 371 सदस्यों में से 321 सदस्यों ने शपथ ली। पंजाब असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव में भी नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को ही जीत मिली। पीएमएल-एन के मलिक मोहम्मद अहमद खान स्पीकर चुने गए और उन्हें 224 वोट मिले। वहीं मलिक जहीर चानेर को डिप्टी स्पीकर चुना गया, जिन्हें 220 वोट मिले।

मरियम ने पंजाब विधानसभा में जाने से पहले जती उमरा में अपनी मां की कब्र का दौरा किया। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएमएल-एन ने बताया कि मरियम ने अपने नाना-नानी की कब्रों का भी दौरा किया। पीएमएल-एन ने चुनाव से पहले एक्स पर एक पोस्ट में कहा 'हमारे देश के इतिहास में पहली बार, एक महिला पंजाब की सीएम बनेगी। मरियम नवाज शरीफ पंजाब की सीएम पद की शपथ लेने वाली पहली महिला होंगी।'

India

Feb 26 2024, 15:57

जब तक मैं ज़िंदा हूं, बाल विवाह नहीं होने दूंगा', असम विधानसभा में विपक्ष पर बरसे सीएम सरमा

#assam_cm_sarma_says_as_long_as_i_am_alive_i_will_not_allow_child_marriage 

असम की हिमंता सरकार ने हाल ही में मैरिज एक्ट पर बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में मुस्लिम मैरिज एंड डाइवोर्स एक्ट 1935 को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया था। जिसके बाद सीएम सरमा लगातार विपक्ष के निशान पर थे। इसी बीच मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा असम विधानसभा में विपक्षियों पर भड़क गए। विधानसभा में ‘मुस्लिम मैरिज एंड डाइवोर्स एक्ट 1935’ के खत्म किए जाने पर सवाल उठा रही कांग्रेस के नेताओं को उन्होंने जमकर खरी-खोटी सुनाई।उन्होंने सदन में दो टूक कहा, ‘जब तक मैं जिंदा हूं, असम में छोटी बच्चियों का विवाह नहीं होने दूंगा।

असम सरकार की ओर से मुस्लिम विवाह कानून को निरस्त किए जाने के बाद कांग्रेस और एआईयूडीएफ जैसी विपक्षी पार्टियों ने भाजपा पर निशाना साधा है। इसका जवाब सोमवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने विधानसभा में दिया। बाल विवाह के मुद्दे पर हो रही चर्चा के दौरान गुस्से में आते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनौती दे डाली। हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जब तक वह जिंदा हैं, असम में बाल विवाह नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपको राजनीतिक चुनौती देता हूं कि मैं इस दुकान को 2026 से पहले बंद कर दूंगा।

इस बयान के वीडियो को सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, कांग्रेस के लोग सुन लें, जब तक मैं, हिमंता बिस्वा सरमा ज़िंदा हूं, तब तक असम में छोटी बच्चियों का विवाह नहीं होने दूंगा। आप लोगों ने मुस्लिम समुदाय की बेटियों को बर्बाद करने की जो दुकान खोली है, उन्हें पूरी तरह से बंद किए बिना हम चैन से नहीं बैठेंगे।

बता दें कि दो दिन पहले ही असम सरकार ने राज्य में बाल विवाह पर रोक के लिए मुस्लिम विवाह एवं तलाक पंजीकरण कानून, 1935 खत्म कर दिया। इसे लेकर शुक्रवार देर रात हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया था। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा था कि '23 फरवरी को असम कैबिनेट ने एक अहम फैसला लेते हुए वर्षों पुराने असम मुस्लिम विवाह एवं तलाक पंजीकरण कानून को वापस ले लिया गया है। इस कानून में ऐसे प्रावधान थे कि अगर दूल्हा और दुल्हन शादी की कानूनी उम्र यानी लड़कियों के लिए 18 साल और लड़कों के लिए 21 साल के नहीं हुए हैं, तो भी शादी को पंजीकृत कर दिया जाता था। यह असम में बाल विवाह रोकने की दिशा में अहम कदम है।'

बता दें कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने 15 अगस्त 2023 को ऐलान किया था कि वह राज्य में होने वाले बाल विवाह को 2026 तक खत्म कर देंगे। बाल विवाह के खिलाफ असम सरकार ने 2023 में विशेष अभियान चलाकर हजारों लोगों को गिरफ्तार किया था। अब मुस्लिम विवाह कानून भी खत्म कर दिया गया है, जिसके तहत कम उम्र के लड़कों और लड़कियों की शादी भी करवाई जा सकती थी।

India

Feb 26 2024, 15:12

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र, बोले-अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ घोर अन्याय

#congress_president_mallikarjun_kharge_wrote_letter_to_president 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अग्निपथ योजना को लेकर एक पत्र लिखा है।इस पत्र के जरिए खड़गे ने कहा है कि अग्निपथ योजना के कारण सशस्त्र बलों में नियमित रोजगार चाहने वाले देश के युवाओं के साथ हुए "घोर अन्याय" हुआ है। उन्होंने उनसे उनके लिए न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया।उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि उन करीब दो लाख नौजवानों के साथ न्याय किया जाए, जिनका चयन सेना की नियमित सेवा में होने की बावजूद उनकी भर्ती नहीं की गई है।

खरगे ने राष्ट्रपति को पत्र में लिखा, 'हाल ही में मैं इन नौजवानों से मिला। उन्होंने मुझे बताया कि 2019 और 2022 के बीच लगभग दो लाख अभ्यर्थियों को सूचित किया गया था कि उन्हें तीनों सशस्त्र सेवाओं- सेना, नौसेना और वायु सेना में चयनित कर लिया गया है। इन युवाओं ने कठिन मानसिक और शारीरिक परीक्षण तथा लिखित परीक्षा पास करने के लिए कड़ा संघर्ष किया था।' खरगे ने लिखा , '31 मई 2022 तक उन्हें विश्वास था कि उन्होंने अपने सपने पूरे कर लिए हैं और उन्हें केवल अपने नियुक्ति पत्र का इंतजार था। उस दिन भारत सरकार द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को समाप्त करने और इसके स्थान पर अग्निपथ योजना लागू करने के निर्णय से उनके सपने चकनाचूर हो गये।'

कांग्रेस नेता के मुताबिक, "अग्निपथ योजना के साथ कई मुद्दे जुड़े हैं।" खरगे ने कहा, "इसके अलावा, यह योजना सैनिकों के समानांतर कैडर बनाकर हमारे जवानों के बीच भेदभाव पैदा करने वाली है। चार साल की सेवा के बाद अधिकतर अग्निवीरों को नौकरी ढूंढने के लिए छोड़ दिया जाएगा। इसके बारे में कुछ लोगों का तर्क है कि इससे सामाजिक स्थिरता प्रभावित हो सकती है।"

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे लिखा, ''अपने सपने को पूरा करने में उन्हें (अभ्यर्थी) न केवल कई साल लग गए बल्कि 50 लाख आवेदकों में से प्रत्येक को 250 रुपये जमा करने पड़े, जो इन युवाओं से लिए गए 125 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि है। हमारे युवाओं को इस तरह से पीड़ा झेलने नहीं दिया जा सकता। मैं आपसे यह सुनिश्चित करने की अपील करता हूं कि न्याय हो।''

बता दें कि जून 2022 में, सरकार ने तीनों सेवाओं की आयु प्रोफ़ाइल को कम करने के उद्देश्य से सशस्त्र बलों में कर्मियों को अल्पकालिक शामिल करने के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की। इसमें साढ़े 17 साल से 21 साल की आयु वर्ग के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती करने का प्रावधान है। 4 साल बाद 75 फीसदी युवाओं को घर भेज दिया जाएगा और सिर्फ 25 फीसदी युवाओं को ही स्थायी भर्ती दी जाएगी